कहवे की चाय
संस्मरण
कहवे की चाय
बात तब की है जब हम परिवार सहित कश्मीर घूमने गए थे। धरती का स्वर्ग कहा जाने वाला कश्मीर वाकई स्वर्ग सी अनुभूति देता है। यहां की ख़ूबसूरत वादियाँ , खुशनुमा मौसम वाकई दिल को छू लेने वाला है। हम लोग कश्मीर में श्रीनगर के पास सोनमर्ग गए । वहां रोपवे से हम बीस मिनट की यात्रा करके ऊपर गए जहाँ ऊँचे पहाड़ों के बीच बर्फ की सफेद चादर बिछी हुई थी। हमारा बर्फ के बीच ये पहला अनुभव था। हाथ पैर पूरे ढके होने के बाद भी ठंडे हुए जा रहे थे। तभी हल्की बारिश भी शुरू हो गई। एकदम हल्की लेकिन ठंडी फुहारों के बीच हम लगभग कांप रहे थे। ऐसे समय में हमारे गाइड ने हमसे कहवे की चाय पीने की गुजारिश की और बताया कि ये शरीर को गर्मी देगा। बर्फ के बीच हल्की बारिश की फुहारों के बीच हमने गर्म गर्म कहवे की चाय का आनंद लिया जिससे थोड़ी राहत मिली। सचमुच ये कहवे की चाय ताउम्र याद रहेगी।
✍🏻तोषी गुप्ता✍🏻
29-07-2021
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें