महत्व
महत्व
अक्सर रीना रघु और मिनी को घर के छोटे छोटे काम करने को कहती। जब मिनी घर के कामों में रीना का हाथ बंटाती तब तो रीना की सास कुछ ना कहती लेकिन जैसे ही रघु को किसी काम के लिए कहा जाता रीना की सास नाराज़ होकर रघु को काम से बचाने का प्रयास करती। लेकिन रघु समझता था और रीना के बोलने से ना केवल अपने छोटे छोटे काम खुद करता बल्कि घर के कामों में भी रीना की मदद करता। देखते ही देखते दोनों बच्चे बड़े हो रहे थे और अब बाहर की दुनिया में कदम रख रहे थे। मिनी और रघु अब घर से दूर रहकर जॉब कर रहे थे इसी बीच लॉकडाउन लग गया। दोनों ने घर वापस आने की कोशिश की लेकिन घर वापस ना आ सके। इधर रीना की सास चिंतित थी कि दोनों बच्चे कैसे करेंगे, लेकिन रीना निश्चिंत थी। फोन पर बात होने और वीडियो कॉलिंग में जब मिनी और रघु हँसते-हँसते नए-नए डिशेज़ बनाते खुशी - खुशी घर का काम करते दिखते तो अब धीरे-धीरे रीना की सास भी निश्चिंत होती गई, आख़िर उसे भी समझ आ गया था कि लड़कों के भी घर के कामों में हाथ बंटाना उतना ही महत्वपूर्ण है , जितना कि लड़कियों का।
✍🏻तोषी गुप्ता✍🏻
18-05-2021
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें