कोयले की दलाली में हाथ काले,,,,
कोयले की दलाली में हाथ काले,,,,,,,,
संक्षिप्त में,,,, बुरे काम का बुरा नतीजा,,,,,,, अर्थात बुरे काम करके कोई भी उसका सुखद परिणाम प्राप्त नहीं कर सकता। जिस प्रकार यदि कोई कोई की दलाली करता है, तो कोयले की प्रकृति के अनुसार हाथ काले होते ही हैं, उसी तरह कोई भी गलत कार्य उसकी प्रकृति के अनुसार ही बुरे परिणाम ही देती है।
जैसे यदि कोई रिश्वत लेकर अपने शौक पूरे करता है, तो देर सबेर उसे उसका बुरा परिणाम भुगतना ही पड़ता है। इस उदाहरण से हम समझ सकते हैं जिसमें लोकोक्ति *कोयले की दलाली में हाथ काले* पूर्ण रूपेण खरी उतरती है।
✍🏻तोषी गुप्ता✍🏻
01/04/2021
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें