स्थानांतरण
स्थानांतरण
निशांत फाइलों में उलझा हुआ था कि एक आवाज़ ने उसका ध्यान आकर्षित किया, "निशांत, कब तक इन फाइलों के बीच मुझसे छुपते रहोगे?"
निशांत ने सर उठाया तो सामने काजल थी। "अरे काजल तुम, यहाँ कैसे?"
"सारी बातें यहीं करोगे क्या? चलो चाय पीते हुए बातें करेंगे" काजल ने कहा,
और दोनों रेस्तरां की तरफ चल पड़े। आज बारह साल बाद निशांत और काजल की मुलाकात हुई थी। चाय पीते हुए वो एक दूसरे का हाल जानने लगे। बातों ही बातों में काजल ने उसे बताया कि अब वह इसी शहर में रहेगी और बड़ी मुश्किल से उसने निशांत के ऑफिस का पता लगाया और आज मिलने चली आई। काजल शुरू से बहुत महत्वाकांक्षी थी, इसी वजह से उसने शादी से ज्यादा महत्व अपने सपनों को पूरा करने में दिया। निशांत की शादी को बारह साल हो चुके थे उसका एक बेटा और एक बेटी थी। लेकिन निशांत ने महसूस किया कि निशांत की पारिवारिक जीवन जानने में काजल को कुछ खास दिलचस्पी नहीं थी। निशांत थोड़ा असहज भी था और काजल पहले की ही तरह बिल्कुल बिंदास। काजल ने बताया कि उसका तबादला इसी शहर में हुआ है। ये सुनकर निशांत पहले से भी ज्यादा असहज हो गया। चाय की चुस्कियां चल ही रही थी कि बारिश शुरू हो गई और निशांत अतीत में खो गया। रोज़ शाम को किसी रेस्तरां में चाय के बहाने वो घंटों एक दूसरे से बातें करते और जब कभी बारिश होती दोनों निशांत की बाइक में घूमने निकल जाते। रोज शाम साथ बिताना उनकी दिनचर्या में शामिल था। निशांत की दो छोटी बहनें थी। निशांत के घर वाले पहले निशांत की शादी करना चाहते थे ताकि भाभी के निर्देशन में दोनों छोटी बहनों की शादी अच्छे से हो सके। निशांत ने जब भी काजल से शादी की बात की उसने बात टाल दी कि उसे अभी अपने सपने पूरे करने हैं और वो किसी जिम्मेदारी में नहीं बंधना चाहती। और निशांत को अपनी जिम्मेदारी निभाने पूजा से शादी करनी पड़ी। इधर काजल आगे की पढ़ाई के लिए दिल्ली चली गई। सुशील सुगढ़ पूजा ने आते ही निशांत का पूरा घर संभाल लिया और जल्दी ही निशांत के दिल मे जगह बना ली। निशांत भी अब धीरे धीरे काजल को बिल्कुल भूल चुका था और अपनी छोटी सी दुनिया में खुश था। बारिश थम चुकी थी। चाय खत्म करके निशांत ने बोला चलो तुम्हें छोड़ देता हूँ। निशांत अपनी कार में काजल को छोड़ने गया। काजल का घर आ चुका था। अचानक काजल ने निशांत का हाथ थाम लिया, और पूछा, "सच सच बताओ, क्या तुम्हें मेरी ज़रा सी भी याद नहीं आती?" निशांत अब और भी असहज हो गया, लेकिन मुस्कुराते हुए कहा, "काजल देर हो रही है, अब तुम्हें जाना चाहिए" काजल आंखों में आँसू लिए कार से उतरकर जाने लगी। बिना एक पल भी गँवाए निशांत तेजी से ऑफिस पहुंचा और तुरंत अपने स्थानांतरण की अर्जी दे दी। अब निशांत सहज भाव से अपनी टेबल में रखे अपनी फैमिली फोटो को देखकर मुस्कुरा रहा था।
✍🏻तोषी गुप्ता✍🏻
23-11-2021
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें