"क्यों खास है मेरे लिए वेलेनटाइन डे........."
सचमुच बहुत ख़ास है मेरे लिए वेलेंटाइन डे.............लेकिन मेरे लिए यह दिन क्यों खास है.................?
यही तो वो दिन है जब मेरे कैरियर को एक नई दिशा मिली थी........प्रिंट मीडिया से इलेक्ट्रानिक मीडिया कि ओर मेरा पहला कदम..............मेरी पहली रिकॉर्डिंग...........वेलेंटाइन डे के इस ख़ास मौके पर एक स्पेशल प्रोग्राम.....१४ फरवरी २००२....दूरदर्शन केंद्र रायपुर से शुरू यह रिकार्डिंग अशोका टावर ,दिशा आन लाइन, फ़ूड ज़ोन, और कुछ ग्रीटिंग्स - गिफ्ट कार्नर होते हुए वापस दूरदर्शन केंद्र में ख़त्म हुई. पहली रिकॉर्डिंग और वो भी आउट डोर मुश्किल ज़रूर था...........लेकिन तोषी के लिए मुश्किले ज्यादा मुश्किल नहीं होती...और हमारी टीम ने जो सहयोग दिया उसके कारन ही बिना ऑडिशन दिए मुझे मिला पहला प्रोग्राम मेरे कैरियर के लिए मील का पत्थर साबित हुआ और मुझे साप्ताहिकी, गीतमाला, विभिन्न त्योहारों के स्पेशल प्रोग्राम ,के साथ शिक्षा , कानून , स्वस्थ्य जैसे महत्वपूर्ण विषयो के परिचर्चा के संचालन का अवसर मिला . शादी के बाद थोडा ठहराव ज़रूर आया है लेकिन मुझे मालूम है ये ठहराव ज्यादा दिन कायम नहीं रहेगा और एक बार फिर मै अपनी उस मनपसंद दुनिया में ज़रूर लौटूंगी...क्योंकि मीडिया से जुड़े लोग लाईट, कैमरा, एक्शन ......का नशा बखूबी जानते है कि ये खुमारी इतनी आसानी से नहीं उतरती.......
"तोषी"...(मुस्कान)
10 टिप्पणियाँ:
अच्छा लगा ये जानकार की इस दिन का संयोग आपके जीवन में एक नया मोड़ लाया।
आशा करता हूँ की इस दिन की अहमियत कुछ और लोगों के लिए भी शुभ साबित होगी।
शुभकामनायें।
jaankar achh alaga ki yeh khaas din aapke liye khaas kyon hai....
ek nai shuruwaat ke liye dher saari shubkamnayein.....
वाह जी बल्ले बल्ले
खुशी हुई जानकर कि यह दिन आपके लिए ऐसे भी खास है।
यह बात आपने सही कही कि मीडिया का नशा एक अलग ही होता है, चाहे इलेक्ट्रानिक हो या प्रिंट्।
खुमार उतरता नहीं है।
शुभकामनाएं मोहतरमा
खुमार तो फिर आखिर खुमार है :-)
शुभकामनाएँ
बी एस पाबला
बहुत बढ़िया तोषी
व्यक्तित्व की पहचान
उसमे छिपी प्रतिभा से होती है
अवश्य तुम्हे अवसर प्राप्त होते रहेंगे
ठहराव नहीं यह तो "आरंभ" ही है.
फिर तो आपको हैप्पी वैलेंटाईन ....
इस खास दिन आपके खास अवसर के लिये आपको बधाई
Toshi ji !
Is blog mein aap apne proga ke dauran valentine day ke anubhav ko bhi jpd dein to aur bhi achha ragege...
please visit my blog http://bablusengar.blogspot.com
एक टिप्पणी भेजें